टी20 विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना।

बता दे की टी20 विश्व कप 2022 में भाग लेने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार तड़के ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गई। तो बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी। रोहित शर्मा की अगुआई में भारत दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब जीतना चाहेगा। रोहित पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट में कप्तानी कर रहे हैं। भारत ने 2007 पहला टी20 विश्व कप अपने नाम किया था। इसके बाद से भारत यह टूर्नामेंट नहीं जीत पाया है। इस बार भारत की कोशिश भी इस खास क्लब में जगह बनाने की होगी।

भारत ने इस टूर्नामेंट के लिए 14 सदस्यीय टीम ऑस्ट्रेलिया रवाना की है। जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में शामिल होने वाले खिलाड़ी के नाम का एलान बाद में किया जाएगा। तो भारत के लिए अच्छी खबर यह है कि दीपक हुड्डा फिट हो चुके हैं और टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना हुए हैं।
बीसीसीआई के बाद कई खिलाड़ियों ने भी अपनी फोटो शेयर की। अब भारतीय खिलाड़ी अभ्यास में जुट जाएंगे और ऑस्ट्रेलिया के हालातों से अभ्यस्त होने की कोशिश करेंगे।

 

तो वही पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी हर्षल पटेल और युजवेन्द्र चहल के साथ फोटो शेयर की। चहल और हर्षल पटेल खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। तो  विराट लंबे समय बाद लय में लौटे हैं। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व कप में कोहली से दूसरे टी20 शतक की उम्मीद है।

 

More From Author

पर्वतारोहियों को बचाने के लिए हाई एल्टीट्यूट वारफेयर स्कूल के जांबाजों को उतारेगी सरकार ।

चिकित्सा मॉडल चर्चा,तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे उद्घाटन ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *