प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिखायी,दक्षिण भारत की पहली ‘वंदे भारत’ एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बेंगलुरु के क्रांतिवीर संगोली रायण्णा रेलवे स्टेशन से दक्षिण भारत की पहली ‘वंदे भारत’ एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।बता दें कि यह ट्रेन मैसूर और चेन्नई के बीच चलेगी।
-पहली वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली-कानपुर-प्रयागराज-वाराणसी के रूट पर चलती है।
-दूसरी नई दिल्ली से कटड़ा।
-तीसरी अहमदाबाद के गांधीनगर कैपिटल से मुंबई सेंट्रेल।
-चौथी वंदे भारत ऊना, चंडीगढ़ और नई दिल्ली के बीच चलती है।
-पांचवी वंदे भारत ट्रेन- मैसूर और चेन्नई।
इस ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे। ये वंदे भारत ट्रेन बेंगलुरू छावनी, बैय्यप्पनहल्ली, कृष्णराजपुरम, व्हाइटफील्ड, देवनगोंथी, मलूर आदि स्टेशनों से गुजरेगी।तो यह ‘भारत गौरव’ ट्रेन नीति के तहत कर्नाटक के मुजराई विभाग द्वारा चलाई जाएगी।‘भारत गौरव काशी दर्शन’ ट्रेन में यात्रा के लिए आठ दिन का एक यात्रा ‘पैकेज’ उपलब्ध होगा, श्रद्धालुओं को इसमें विशेष छूट दी जाएगी।