PKL 2022 के दूसरे एलिमिनेटर मुकाबले में तमिल थलाइवाज ने यूपी योद्धाज को 6-4 से हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। 40 मिनट के बाद दोनों टीमों के बीच स्कोर 36-36 से टाई हुआ था और बाद में तमिल थलाइवाज ने यूपी को टाई ब्रेकर में हराया
बता दें कि परदीप रवाल की जबरदस्त रेडिंग के दम पर 39वें मिनट में यूपी योद्धाज ने पहली बार तमिल थलाइवाज को ऑल-आउट किया। इसी के साथ स्कोर भी बराबरी पर आ गया। परदीप नरवाल ने आखिरी मिनट में सुपर रेड लगाते हुए अपना सुपर 10 पूरा किया और साथ ही टीम को लीड दिलाई।और 40 मिनट के बाद यह मुकाबला टाई हो गया और इसी के साथ मैच टाई ब्रेकर पर चला गया।
टाई ब्रेकर के नियम
1 – दोनों टीमों को 5-5 रेड करने का मौका मिलेगा।
2- दोनों ही टीमों को इस दौरान 7-7 खिलाड़ियों को खिलाना होगा।
3- मैच में पहली रेड करने वाली टीम को ही टाई ब्रेकर में पहली रेड करनी होगी।
4- टाई ब्रेकर में बॉल्क लाइन ही बोनस लाइन भी बन जाएगी।
5- टाई ब्रेकर में कोई भी खिलाड़ी आउट नहीं होगा और ना ही कोई रिवाइवल नहीं होगा। सिर्फ पॉइंट्स को ही गिना जाएगा।
6- दोनों टीमों को 5 रेड के लिए 5 अलग रेडर्स को भेजना होगा।