अंडमान और निकोबार में कोरोना संक्रमितों से मिल रही राहत

देश में घटते कोरोना के मामलों को देखते हुए अंडमान और निकोबार में पिछले सात दिनों में कोविड-19 का एक भी संक्रमित नहीं आया है। ये खबर पूरे देश के लिए बहुत ही राहत देने वाली है। देश में लगातार कोविड-19 के मामलों में कमी देखने को मिल रही है।

वहीं दुनिया के कई हिस्सों में कोरोना का प्रकोप दिख रहा है। स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार केंद्र शासित प्रदेश अंडमान निकोबार द्वीप समूह और निकोबार द्वीप समूह में लगातार कोरोना के मामलों में गिरावट आ रही है। केंद्रीय स्वास्थ मंत्री के अनुसार पूरे देश के कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या 10 हजार से नीचे आ चुकी है।

यह भी पढ़ें-जल्द ही साकार होगा आत्मनिर्भर उत्तराखंड का मिशन

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कोविड-19 से मौतों में भी गिरावट आई है मौतों का आंकड़ा घटकर 129 पहुंच गया है जबकि पिछले 24 घंटों में कोविड से एक भी मौत नहीं हुई है। प्रदेश में अब तक कोविड-19 के लिए 6 लाख 25 हजार 682 सेम्पलों के टेस्ट किये गये हैं और अब तक कुल 5 लाख 34 हजार 324 लोगों को कोविड-19 का टीकाकरण हो गया है। जिनमें से 2 लाख 95 हजार लोगों को पहली डोज और 2 लाख 38 हजार 520 लोगों को दोनों डोज लग चुकी हैं।

आरती राणा

More From Author

हल्द्वानी आरके टैंक हाउस रोड पर बना गड्डा हुआ जानलेवा साबित

वैक्सीनेशन बढ़ाने के लिए निकाली लकी ड्रॉ की रणनीती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *