उत्तराखण्ड में ठंड प्रकोप जारी मैदान से लेकर पहाड़ तक जबरदस्त ठंड

मौसम विभाग ने उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में भी बर्फबारी की संभावना जताई। वही  अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भारी कमी के चलते मैदान से लेकर पहाड़ तक जबरदस्त ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह तक ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है।

तो वही पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी का असर मैदानी क्षेत्रों में भी दिखाई देगा। ऐसे में मैदानी क्षेत्रों में ठंड बढ़ने की पूरी संभावना है। 23 से 26 जनवरी तक मैदान से लेकर पहाड़ तक तेज गर्जना के साथ जोरदार बारिश और बर्फबारी की पूरी संभावना है।

 

राजधानी दून व आसपास के इलाकों में लोगों को जबरदस्त ठंड का सामना करना पड़ा। मौसम के बदले मिजाज के चलते राजधानी में अधिकतम तापमान 2.2 डिग्री गिरकर 17.8 डिग्री पर पहुंच गया और शहरियों को दिन में भी जबरदस्त ठंडक का सामना करना पड़ा।

More From Author

नोएडा मेट्रो रेल निगम की तरफ से स्मार्ट कार्ड बनवाने पर 10 दिन छूट मिलेगी

गणतंत्र दिवस के अवसर पर 96 पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों को मिलेगा उत्कृष्ट सेवा पदक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *