हादसा: यहां चौपहिया वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त बाल-बाल बची चार लोगों की जान

Accident: Four-wheeler crashed here, narrowly saved the lives of four people

जनपद पौड़ी गढ़वाल के सतपुली क्षेत्रान्तर्गत एक चौपहिया वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, घायलों को पहुँचाया गया अस्पताल।

आज दिनाँक 05 फरवरी 2023 को तहसीलदार सतपुली द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि तहसील सतपुली क्षेत्रान्तर्गत अमूठा गांव में एक कार अनियंत्रित होकर लगभग 20 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है, जिसमे रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।

उक्त सूचना पर HC आशीष तोपाल के हमराह रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

उक्त वाहन ( टोयोटा, UK07 FG 2810) में एक पुरुष, एक महिला व 02 बच्चे सवार थे, जोकि श्रीनगर से लैंसडौन की ओर जा रहे थे। SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सभी घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया साथ ही दुर्घटनाग्रस्त वाहन में सर्चिंग करते हुए आवश्यक समान को जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

घायलों का विवरण:-
1. इंदर दत्त पुत्र श्री सोहन लाल
2. नीलम रतूड़ी
3. आरव, 11 वर्ष
4. आदित्य, 07 वर्ष
उपरोक्त टिहरी गढ़वाल के निवासी है।

More From Author

उत्तराखंड: राज्य के इन जिलों में बारिश व हिमपात का अलर्ट

अब पहाड़ों पर दौड़ेगी रेल, रेलवे की नरकोटा से जवाड़ी बाईपास ब्रेक थ्रू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *