बड़ी ख़बर: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी उत्तराखंड क़ो ये सौगात

Big news: Union Minister Nitin Gadkari gave this gift to Uttarakhand

उत्तराखंड राज्य के देहरादून जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-7 (पुराना एनएच-24) के स्पर भनियावाला-ऋषिकेश रोड को 4-लेन बनाने को एचएएम मोड के तहत 1,036.23 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है।

इसके अलावा उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्य में बरेली-सितारगंज पैकेज-2 के सुधार और उन्नयन कार्य को HAM मोड के तहत 1,464.19 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है।

More From Author

दून पुलिस की छापेमारी से स्पा सेंटरों में हड़कंप, मिली अनियमितता

ITBP सीमाद्वार में हेड कांस्टेबल ने राइफल से खुद को मारी गोली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *