Big news: Union Minister Nitin Gadkari gave this gift to Uttarakhand
उत्तराखंड राज्य के देहरादून जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-7 (पुराना एनएच-24) के स्पर भनियावाला-ऋषिकेश रोड को 4-लेन बनाने को एचएएम मोड के तहत 1,036.23 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्य में बरेली-सितारगंज पैकेज-2 के सुधार और उन्नयन कार्य को HAM मोड के तहत 1,464.19 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है।