मसूरी घूमने आए युवकों की कार में लगी आग, जलकर राख

Car of youths who came to visit Mussoorie caught fire, burnt to ashes

उत्तराखंड में लगातार हादसे हो रहे हैं,हादसों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहेl आज हरियाणा से मसूरी घूमने आए युवकों की कार फोर्ड फिगो में मसूरी-किमाड़ी मार्ग पर आग लग गई l आग लगने से हड़कंप मच गया। वही कार पूरी तरह जलकर राख हो गईl

दरअसल हरियाणा के दो युवक किमाड़ी रोड से मसूरी की ओर घूमने के लिए जा रहे थे कि तभी कार का टायर फटने से गाड़ी सड़क के एक साइड में टकरा गई, जिसके बाद कार ने आग पकड़ ली और आग इतनी तेज पकड़ी की युवकों के कुछ करने से पहले ही गाड़ी आग का गोला बन गईl

समय रहते युवक बमुश्किल कार से नीचे उतर गए,गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा l

वही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कार बिल्कुल जलकर राख हो चुकी थीl

More From Author

देहरादून- अब उत्तर पुस्तिका में अपशब्द लिखने वाले को भी खानी पड़ेगी जेल की हवा

बड़ी खबर देहरादून: भर्ती पेपर मामले में जो लोग अफवाह फैला रहे हैं उन पर भी होगी कार्रवाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *