Two day CHO Refresher training program started at DAUO Office, Dehradun
देहरादून: आज दिनांक: 24-02-2023, शुक्रवार को जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी कार्यालय, देहरादून में दो दिवसीय सी०एच०ओ० रिफ्रेशर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ डीएयूओ, देहरादून डॉ० मिथिलेश कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर धन्वंतरि स्तुति कर किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर्स डॉ० वीरेन्द्र पुरोहित एवं डॉ० मीनाक्षी किथोरिया द्वारा सभी सीएचओ को रिफेशर प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
इस कार्यक्रम में डॉ० डी० सी० पसबोला, डॉ० सुचिता गिरी, डॉ० सरोज पुनेरा, डॉ० हरदेव रावत, डॉ० अजयवीर, डॉ० सविता कोठियाल, डॉ० ममता पोखरिया, डॉ० विनीता कुड़ियाल, डॉ० श्वेता जैन, डॉ० उत्तरा पाल, डॉ० पारूल उपस्थित रहे।