उत्तराखंड में नशे को लेकर तेजी से कारोबार किया जा रहा है, भारी मात्रा में नौजवान नशे के शिकार हो रहे है। इन हालातों को देखते हुए एंटी ड्रग क्लब की ओर से नैनीताल जिले के एमबीपीजी कॉलेज में नशे के खिलाफ डिग्री और डिप्लोमा कोर्स को संचालित किया जा रहा है। कोर्स में नशे को लेकर छात्र-छात्राओं को जागरुक किया जाएगा, और देश को नशा युक्त बनाने की पहल की जाएगी। लोगों को नशे से दूर रखने के लिए छात्रों द्वारा काउंसलिंग की जाएगी।
नैनीताल के एमबीपीजी कॉलेज में गुरुवार को कांफ्रेंस हॉल में नशामुक्ति को लेकर जागरुकता अभियान कार्यक्रम का संचालन किया गया।
कार्यक्रम में एंटी ड्रग क्लब व जिला प्रशासन, समाज कल्याण विभागों के कार्यकर्ताओं द्वारा अपने- अपने विचारों को रखा गया, साथ ही नशे से मुक्त हो चुके युवाओं ने अपने विचारों को भी व्यक्त किया। कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अनिल कपूर डब्बू कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। प्रोफेसर कपूर ने कहा कि नशे से मुक्ति मिलना एक ईश्वरीय काम है।
यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति ले सकते है आइएमए पासिंग आउट परेड
एमबीपीजी कॉलेज के एंटी ड्रग क्लब के नोडल ऑफिसर डॉ. एचएस भाकुनी द्वारा एनडीपीएस एक्ट और इसके बहुत सारे नियम, कानूनों के बारे में बताया गया, साथ ही भाकुनी ने बताया कि उत्तराखंड के पंजाब जैसे हालात नहीं होने चाहिए, हमें अपने उत्तराखंड को नशामुक्त बनाना है।
सिमरन बिंजोला