Rishikesh police arrested a youth with 9.17 grams of smack
ऋषिकेश/रिपोर्ट/ महेश पंवार: मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए ऋषिकेश कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर चंद्रेश्वर नगर स्थित श्मशान घाट के पास से एक संदिग्ध युवक को रोककर उसकी तलाशी ली जिसके पास से 9 .17 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
पुलिस ने आरोपित युवक चंदनपुर पुत्र लल्लन पुत्र स्वर्गीय परमानंद निवासी चंद्रेश्वर नगर गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।