Road accident: BMW car fell into the ditch here, this is how the young man’s life was saved
श्यामपुर थाना क्षेत्र में देर शाम हुए एक सड़क दुर्घटना में एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी गनीमत यह रही कि कार के सेफ्टी बैलून खुलने के कारण कार चला रहे युवक को कम चोटें आई हैं मौके पर पहुंची श्यामपुर पुलिस ने घायल को खाई से निकाल तत्काल 108 द्वारा जिला चिकित्सालय भिजवा गया है जहां युवक का उपचार किया जा रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार करीब 9:15 श्यामपुर की ओर से आ रही एक बीएमडब्ल्यू कार अनियंत्रित होकर चंडी देवी रोपवे से पहले खाई में जा गिरी कार को खाई में गिरता देख राहगीरों ने तत्काल इसकी सूचना श्यामपुर पुलिस को दी।
जिसके बाद तत्काल मौके पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे चंडी घाट चौकी पुलिस ने 108 को घटना की जानकारी दी और खाई के अंदर गिरे युवक को बा मुश्किल कंधे पर टांग बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंची 108 द्वारा युवक को जिला चिकित्सालय भिजवाया गया है।