HNN Shortsउत्तराखंडपॉजीटिव न्यूजबड़ी खबरराष्ट्रीयसामाजिक

देर शाम SSP निकले देहरादून की सड़को पर, कार्रवाई करने के दिए निर्देश

Late evening SSP came out on the streets of Dehradun, instructions given to take action

Late evening SSP came out on the streets of Dehradun, instructions given to take action देहरादून: देर सायं पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून  द्वारा घंटाघर तथा पलटन बाजार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर तथा यातायात निरीक्षक को घंटाघर व उसके आसपास के क्षेत्र में सड़क किनारे ठेली लगाने वालो तथा बेतरतीब रूप से वाहनों को खड़ा करने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। पलटन बाजार के निरीक्षण के दौरान द्वारा दुकानों के बाहर अस्थाई अतिक्रमण कर सामान लगाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चलानी कार्रवाई करने तथा दुकानों के बाहर बेतरतीब रूप से खड़े वाहनों को हटाने के निर्देश दिए गये। साथ ही प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को निर्देशित किया गया की जिन दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के बाहर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण किया जा रहा हो तो उसके विरुद्ध आवश्यक चालानी कार्रवाई की जाए। साथ ही दुकानों के बाहर बेतरतीब रूप से खड़े वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर खड़ा करवाया जाए, यदि इसके बाद भी किसी व्यक्ति द्वारा वाहनों को बेतरतीब रूप से खड़ा कर आवागमन को बाधित किया जा रहा हो तो उसके विरुद्ध नियमानुसार चालानी कार्रवाई की जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
00:47