Discussion regarding the registration of the committee to beautify the park
रिपोर्टर , मुकेश कुमार: लालकुआं क्षेत्र के बिन्दूखत्ता स्थित संजय नगर तृतीय की अम्बेडकर पार्क सेवा समिति का रजिस्ट्रेशन होने पर आज समिति के पदाधिकारियों ने बैठक कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी, जिसके बाद पदाधिकारियों ने पार्क का सौंदर्यीकरण करने तथा समिति में अधिक से अधिक लोगों जोड़ने को लेकर चर्चा की।
यहां बिन्दुखत्ता क्षेत्र के संजय नगर तृतीय के अम्बेडकर पार्क में अम्बेडकर पार्क सेवा समिति के पदाधिकारियों ने एक बैठक का आयोजन किया जिसमें सभी पदाधिकारियों सहित क्षेत्र के अन्य लोगों ने भाग लिया।
बैठक में समिति के रजिस्ट्रेशन होने पर एक दुसरे का मिठाई खिलाकर बधाई इस मौके वाक्ताओ ने कहा कि समिति द्वारा पिछले लम्बे समय अम्बेडकर पार्क की देखरेख के साथ साथ अन्य कार्यक्रमों को किया जा रहा है इसके अलावा समिति डाक्टर भीमराव अम्बेडकर जयंती भी पिछले लम्बे से उक्त पार्क में मानती आ रही है।
उन्होंने कहा कि समिति तथा इसे जुड़े लोग भी समिति के रजिस्ट्रेशन कराने की मांग करते आ रहे हैं जिसको लेकर समिति के अध्यक्ष रमेश कुमार ने अपनी टीम के साथ दिन रात मेहनत कर समिति का रजिस्ट्रेशन कराकर लोगों की मांग को पुरा किया जो बधाई के पात्र हैं।
उन्होंने कहा कि समिति के रजिस्ट्रेशन होने के बाद अब कोई दिक्कत नहीं होगी तथा पार्क के सौंदर्यीकरण तथा अन्य कार्यों में भी तेजी आयेगी। उन्होंने कहा कि आगामी 14 अप्रैल को भी डाक्टर भीमराव अम्बेडकर जयंती को भी धुमधाम से समिति द्वारा मनाया जाएगा जिसकी तैयारी चल रही है उन्होंने कहा कि जल्द समिति का गठन भी कर लिया जाएगा।इस मौके पर समिति के अध्यक्ष रमेश कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद, प्रताप राम,विजय राम, राजपाल, माना राम, शकंर राम,सुरज जौगरिया सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।
बाईट, उमेद राम संरक्षक।
बाईट, तारा राम संरक्षक।