Big news Dehradun: Influenza variant H3N2 confirmed in one patient, 15 found so far
H3N2 Virus: देहरादून के एक मरीज में इनफ्लुएंजा के वैरियंट एच3एन2 की पुष्टि, अब तक मिले 15 से ज्यादा मामले!दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती 35 वर्षीय मरीज में इनफ्लुएंजा के वैरियंट एच 3एन2 की पुष्टि हुई है।
यह मरीज पिछले एक सप्ताह से यहां भर्ती है। मरीज टीबी एंड चेस्ट स्पेशलिस्ट डा अनुराग अग्रवाल के देखरेख में भर्ती है। दो दिन पहले रिपोर्ट पाजीटिव आई है।
प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना के मुताबिक, मरीज की हालत सामान्य है। उनका कहना है कि यह सीजनल इन्फ्लूएंजा है और घबराने जैसी बात नहीं है। उधर सूत्रों ने बताया कि दून मेडिकल कालेज की लैब में पिछले तीन महीने में करीब 150 से ज्यादा सैंपलों की जांच हो चुकी है। इनमें से 15 से ज्यादा मामले पाजिटिव आ गए हैं। सभी ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।