Chardham Yatra: Immediate action will be taken on charging more than the prescribed fare: Transport Minister
Dehradun: चारधाम यात्रा के दौरान अब अधिक किराया वसूलना भारी पड़ सकता है, अधिक किराया वसूलने की शिकायत मिलने पर विभाग द्वारा तत्काल कार्यवाही की जाएगी।
चारधाम यात्रियों से हर साल अधिक किराया वसूलने की शिकायतें सामने आती ही रहती है। इसी को ध्यान में रखते हुए परिवहन विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।जिससे तीर्थयात्री अपनी शिकायत उस नंबर पर दर्ज करा सके।
यदि किसी तीर्थ यात्री द्वारा अधिक किराया वसूलने की शिकायत दर्ज कराई गई तो विभाग द्वारा तत्काल उस पर कार्यवाही की जाएगी।
परिवहन मंत्री ने कहा कि जो भी निर्धारित से ज्यादा किराया वसूलेगा, उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।