हादसा : जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में बैसाखी मेले के दौरान फुट ब्रिज टूट कर गिरा, कई घायल, वीडियो

Accident: Foot bridge collapses during Baisakhi, Accident: Foot bridge collapses during Baisakhi

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में बैसाखी मेले के दौरान एक हादसा हो गया है। बेनी संगम इलाके में लोहे का फुटब्रिट टूटकर गिर गया जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं। हादसे के बाद भगदड़ मच गई। पुलिस और अन्य टीमें मौके पर पहुंच गई हैं।

ये हादसा उस समय हुआ जब इलाके में बैसाखी का मेला चल रहा था और इस बैसाखी के मेले में बड़ी संख्या में लोग शामिल होने के लिए उमड़े थे। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं। इस बार भी मेले में काफी भीड़ उमड़ी थी। इस दौरान ब्रिज पर ज्यादा लोगों के चढ़ने से हादसा हो गया। ब्रिज गिरने से अफरा-तफरी मच गई।

गौरतलब है कि बैसाखी के खास मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ यहां पर इकट्ठा हुई थी। इसी दौरान ये हादसा हो गया। इस हादसे में 20 से 25 श्रद्धालुओं के घायल होने की जानकारी है। सभी की हालत खतरे से बाहर है। पुलिस के साथ अन्‍य टीमें लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में जुटी हुई हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हर साल की तरह बैसाखी पर यहां लोग जुटते हैं। इस बार भी अच्‍छी भीड़ थी। घायलों को तुरंत पास के सरकारी अस्‍पताल में भेजा गया।

More From Author

उत्तराखंड में बदलेगा मौसम,  कई जिलों में बारिश की संभावनाएं

उत्तराखंड के इस जिले को देश में पहला स्थान, पढ़िए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *