उत्तराखंड में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है , कई दिनों से यहां राज्य के पहाडों से लेकर मैदानों तक सुबह से शाम तेज धुप निकल रही थी । मगर अब आगामी दिनों में मौसम फिर से शुष्क रह सकता है । मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के पर्वतीय जिलों में हल्का पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होंने की संभावनाएं है । जिसके चलते आगामी 15 से 17 अप्रैल को प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है ।देहरादून में 14 अप्रैल को मौसम थोड़ा शुष्क रहने की संभावना है । वही 15 अप्रैल से लेकर 17 अप्रैल तक राज्य के उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, रूद्रप्रयाग, चमोली , बागेश्वर जिलें कहीं कहीं हल्की बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है । 19 अप्रैल के बाद यह पश्चिमी विस्फोट देहरादून समेत अन्य जनपदों में मो भी एक्टिव होने की संभावना है ।