मसूरी : भारत सरकार की संयुक्त सेना प्रबंधन का निरीक्षण

रिपोर्टर,,,,सतीश कुमार मसूरी :  : शहरी क्षेत्रों में कूड़ा प्रबंधन का निरीक्षण करने आई भारत सरकार की संयुक्त सचिव और राष्ट्रीय मिशन निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन, आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय रूपा मिश्रा ने गड्डी खाना क्षेत्र में अपशिष्ट प्रबंधन, सुविधा, सीवर ट्रीटमेंट प्लांट सहित सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया.

इसके उपरांत उन्होंने आईडीएच बिल्डिंग के समीप कूड़ा डंपिंग जोन का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया इस दौरान उन्होंने पेयजल निगम द्वारा बनाई गई एसटीपी का भी निरीक्षण किया साथ ही नाले खालों फेंके जा रहे मलवे के लिए डंपिंग जोन बनाने की बात कही. इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत सरकार राज्य सरकार के साथ कूड़ा प्रबंधन पर चर्चा करती है और स्थल निरीक्षण भी करते हैं ताकि कूड़ा प्रबंधन के क्षेत्र में प्रगति का आंकलन किया जा सके।

उन्होंने कहा कि ऐसे निरीक्षण और वार्ता से दो चीजों का पता लगता है कि कूड़ा प्रबंधन क्षेत्र में क्या प्रगति हो रही है और दूसरी चुनौतियां क्या हैं उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन का प्रयास है कि आम जन में व्यावहार परिवर्तन, जागरूकता एवं कूडा निस्तारण पर विशेष ध्यान दिया जाए उन्होंने कहा कि मसूरी में सूखे कूडे के लिए कार्य हो रहा है वहीं गीले कूड़े के लिए मैथलिन प्लांट लगा रहे हैं और देखा गया कि जहां पुराना कूड़ा रखा जाता था उसका निस्तारण किया गया है .

इस मौके पर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि संयुक्त सचिव शहरी विकास ने निरीक्षण किया उनको गड्डी खाना की वास्तविक स्थिति बताई कि पुराना कूड़ा साफ कर ग्रीन क्षेत्र बनाया वहीं जो बायो मैथलिन प्लांट लगाया जा रहा है उसके बारे में बताया.

वहीं सूखे कूड़े को सेग्रीगेट करने के बारे में बताया वहीं कहा कि जो भवन निर्माण वेस्ट के लिए भी एक सेंटर बना रहे हैं ताकि जंगल बच सके और सारा भवन निर्माण का वेस्ट एक जगह एकत्र किया जा सके वहीं कहा कि वायो मैथलीन प्लांट से बिजली भी बनाई जायेगी जिससे प्लांट चलेगा इसके लिए भारत सरकार से धन भैया कराया गया है।

More From Author

मुख्यमंत्री ने अल्मोडा में किया 256.75 करोड की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण

सीएम धामी ने न्याय के देवता गोल्ज्यू देवता मंदिर (चितई) में पहुंचकर की पूजा अर्चना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *