सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहां अफवाह ना फैलाएं नहीं तो की जाएगी कार्रवाई!
देहरादून -:उत्तराखंड पुलिस ने चारधाम यात्रा को लेकर फैलाई जा रही अफवाह को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने की बात कही है। उत्तराखंड पुलिस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी बयान में कहा है कि चारधाम यात्रा में केदारनाथ धाम के कपाट दर्शन हेतु श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं।
उन्होंने फैलाई जा रही अफवाह का संज्ञान लिया है तथा उसका खंडन करते हुए उत्तराखंड पुलिस ने कहा है कि चारधाम यात्रा में आज से विधिवत पूजा अर्चना के साथ श्री बाबा केदार के कपाट श्रद्धालुओं के लिए दर्शन हेतु खुल चुके हैं। चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं हेतु पुलिस एवं प्रशासन द्वारा संपूर्ण व्यवस्था की गई है। कुछ लोगों द्वारा चारधाम यात्रा में व्यवधान उत्पन्न कराने हेतु प्रपोगंडे के तहत अफवाह फैलाई जा रही हैं।
उन्होंने आम लोगों का आह्वान किया है कि कृपया यात्रा संबंधित व्यवस्थाओं को जारी रखने में हमारी सहायता करें। इन अफवाहों से प्रदेश की छवि खराब होती है। भविष्य में कोई जानबूझकर ऐसे करने की कोशिश करता है तो कानूनी कार्रवाई पर मजबूर होना पड़ेगा।