Bank of Baroda Recruitment 2023 : बैंक ऑफ बड़ौदा ने नौकरी चाहने वालों के लिए एक बार फिर अपने दरवाजे खोले हैं। बैंक ने एमएसएमई एंड ट्रैक्टर लोर वर्टिकल में भर्तियां निकाली हैं। यह एक फिक्स टर्म रिक्रूटमेंट है। जिसका मतलब है कि सेलेक्ट हुए कैंडिडेट निश्चित समय के लिए कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर रखे जाएंगे। इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड में करना है। इस भर्ती के लिए अप्लीकेशन विंडो 21 अप्रैल से दोबारा ओपन की गई है। आवेदन 11 मई तक किया जा सकेगा। ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर करना है।
जोनल सेल्स मैनेजर- 4
रीजनल सेल्स मैनेजर, असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट- 30
सीनियर मैनेजर-37
मैनेजर- 16
बैंक ऑफ बड़ौदा में जोनल सेल्स मैनेजर, रीजनल सेल्स मैनेजर, असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट, सीनियर मैनेजर और मैनेजर के पदों पर कुल 220 वैकेंसी है। इस वैकेंसी के जरिए जोनल सेल्स मैनेजर, एमएसएमई बिजनेस, असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट, एमएसएमई सेल्स, मैनेजर एमएसएमई, सेल्स आदि के पोस्ट पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए एप्लीकेशन विंडो के लिंक को फिर से खोल दिया गया है। इन पदों पर आवेदन करने की नई लास्ट डेट 11 मई 2023 है। ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर करना है।