बड़ी ख़बर : उत्तराखंड में अब नए नियम से होगी होमगार्डस भर्ती, आदेश जारी

देहरादून: उत्तराखण्ड राज्य के होमगार्ड्स स्वयं सेवको की नवीन भर्ती प्रक्रिया निर्धारित किये जाने
के सम्बन्ध में नयी चयन प्रक्रिया बनाई गई है। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इस सम्बंध में शासनादेश जारी किया।

देखें नयी भर्ती प्रक्रिया के मानक

उपर्युक्त विषयक अपने पत्र संख्या – 69( 1 ) / हो०गा० / 2017 / 5978, दिनांक – 16.02. 2023 का सन्दर्भ ग्रहण करने कष्ट करें, जिसके द्वारा उत्तराखण्ड राज्य के होमगार्ड्स स्वयंसेवको की नवीन भर्ती प्रक्रिया निर्धारित किये जाने सम्बन्धी प्रस्ताव उपलब्ध कराते हुये, शासनादेश निर्गत किये जाने का अनुरोध किया गया है।
2- इस सम्बन्ध में सम्यक् विचारोपरान्त होमगार्ड्स स्वयंसेवकों की भर्ती से सम्बन्धित पूर्ववर्ती राज्य उत्तर-प्रदेश के आदेश क्रमशः शासनादेश संख्या – 693 / स्था० / एक – 411 / 1992, दिनांक – 16.10.1992 संख्या-3379 / स्था० / एक-141/1973. दिनांक – 14.09.1994 संख्या-3146 / स्था0/ एक-141/1973 (3). दिनांक – 29.06.1996 के आलोक में होमगार्ड्स स्वयंसेवकों की नवीन भर्ती प्रक्रिया निम्नवत् लागू किये जाने की स्वीकृति प्रदान की जाती है।
(1). शैक्षिक योग्यता – होमगार्ड्स स्वयं सेवक पद के लिए अभ्यर्थियों के लिये उत्तराखण्ड राज्य सरकार द्वारा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान से दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा ।

More From Author

राजनीति : एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने अपना इस्तीफा वापस लिया

बिग ब्रेकिंग उत्तराखंड: सैन्यधाम पहुंचा शहीद रूचिन का पार्थिव शरीर! मुख्यमंत्री धामी ने पुष्प चक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *