Uttarakhand : अटल उत्कृष्ट स्कूलों की छुट्टियां इस वजह से हुई रद्द।

देहरादून : प्रदेश के शिक्षा विभाग ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में अटल उत्कृष्ट स्कूलों के कमजोर प्रदर्शन के चलते सख्त रुख अपनाया है। दरअसल सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में शामिल 155 स्कूलों का रिजल्ट इस साल कमजोर रहा है। इंटरमीडिएट में तो करीब आधे छात्र फेल हो गए हैं।

वहीं हाईस्कूल में केवल 60 फीसदी छात्र पास हो सके, बाकी 40 प्रतिशत छात्र नाकामयाब रहे। इसको देखते हुए डीजी–शिक्षा बंशीधर तिवारी ने शनिवार को 50 फ़ीसदी से कम रिजल्ट वाले स्कूलों का जवाब–तलब करने के आदेश दिए।

साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि जिन विषयों में सीबीएसई के औसत रिजल्ट से कम रिजल्ट रहा है। विषय के शिक्षकों के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई करेगा। इसके साथ ही इस साल अटल स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं।

डीजी–शिक्षा के मुताबिक जिन छात्रों की कंपार्टमेंट आई है, उन विषयों के शिक्षक नियमित रूप से स्कूल आकार छात्रों को अंक सुधार परीक्षा के लिए तैयार करेंगे। जिससे शिक्षकों की गर्मियों की छुट्टियां रद्द हो गई है।

More From Author

उत्तराखंड : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होम्योपैथिक पर बनी डॉक्यूमेंट्री को किया लॉन्च

गुड न्यूज़ : ICSE ने जारी किया 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, SMS से भी करें चेक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *