पीएम के स्वागत की जबरदस्त तैयारियां, भाजपा कार्यकर्ता उत्साहित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के देहरादून परेड ग्राउंड के दौरे पर है, उनके दौरे को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखने को मिल रही है, वहीं मोदी के स्वागत को लेकर कोटद्वार के रहने वाले मनोज जखमोला एक अलग ही रुप में नजर आ रहे है। मनोज जखमोला द्वारा अपने पूरे शरीर पर वेलकम नरेंद्र मोदी जी लिखा हुआ है,

तो वहीं ऋषिकेश, हरिद्वार सहित कई शहरों से पीएम के वेलकम की और रैली करने के लिए लोगों की भी़ड़ उमड़ी पड़ी है। नगर निगम ऋषिकेश की महापौर अनीता ममगाई भी पीएम की जनसभा में शामिल होने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं सहित देहरादून के लिए रवाना हो चुकी है। उत्साह से भरे लोग जोरदार नारेबाजी करके माहौल को भाजपामय बना रहे है,

यह भी पढ़ें- मौसम की करवट बदलते ही उत्तराखंड के तापमान में आयी गिरावट

साथ ही सुबह से सैकड़ों की संख्या में लोग बसों, अपने- अपने वाहनों में सवार होकर देहरादून परेड ग्राउंड की ओर निकल रहे है। ऋषिकेश की महापौर अनिता ममगाई द्वारा कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को सुनने के लिए न केवल बीजेपी बल्कि आमजन में भी उत्साह भरा हुआ है। नरेंद नगर क्षेत्र से कृषि मंत्री सुबोध उनियाल भी देहरादून के लिए भारी भीड़ समेत रवाना हो गये है।

सिमरन बिंजोला

More From Author

परेड ग्राउंड में एक किमी परिधि के 45 स्कूलों में अवकाश घोषित

पीएम मोदी 28 दिसम्बर को आ सकते हैं कानपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *