पीएम मोदी 28 दिसम्बर को कानपुर आकर मेट्रो, घाटमपुर पावर प्लांट के उद्घाटन और अन्य योजनाओं के शिलान्यास का लोकार्पण कर सकते है। जानकारी के अनुसार भाजपा के प्रदेश नेतृत्व ने कानपुर के नेताओं को जानकारी दी है कि विधानसभा चुनाव की अधिसूचना से पहले 28 दिसंबर ही ऐसी तारीख है जब पीएम मोदी कानपुर आ सकते हैं।
पहले पीएम का प्रस्तावित कार्यक्रम 25 दिसंबर था लेकिन अब 28 दिसम्बर हो जाएगा। 2022 विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी शहरवासियों को कई परियोजनाओं का तोहफा भी दे सकते हैं। आईआईटी से मोतीझील तक मेट्रो का ट्रायल रन चल रहा है। अब इस मेट्रो को यात्रियों के लिए चलाने की तैयारी है। इसी तरह घाटमपुर पावर प्लांट की 660 मेगावाट यूनिट बनकर तैयार हो गई है।
यह भी पढ़ें- पीएम का बड़ा ऐलान, कृषि कानूनों को वापस लेने का किया फैसला
दिसंबर में ही इसका लाइट अप टेस्ट होना है 200 से 250 मेगावाट बिजली का उत्पादन शुरू हो जाएगा। उत्पादन शुरू करने के कार्य का उद्घाटन पीएम के हाथों कराया जाना है। प्रशासन ने तो लोकार्पण और शिलान्यास के कार्यक्रमों की सूची भी बना रखी है लेकिन अभी प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री कार्यालय से कोई कार्यक्रम निर्धारित नहीं हुआ है।
शिवानी चौधरी