रिपोर्ट के आधार पर एस एस पी जय सिंह ने लिया कड़ा फैसला
प्रभारी समेत पूरे चौकी स्टाफ को किया लाइन हाजिर
लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं :: एसएसपी हरिद्वार
कल दिनांक 23/05/2023 को चौकी भिक्कमपुर क्षेत्रांतर्गत ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से एक व्यक्ति व बच्चे की मृत्यु एवं एक बच्ची के घायल हो जाने की घटना की रिपोर्ट के आधार पर कड़ा कदम उठाते हुए एसएसपी अजय सिंह द्वारा चौकी प्रभारी भिक्कमपुर समेत पूरी चौकी को लाइन हाजिर करने के आदेश जारी किए गए साथ ही अरविंद रतूड़ी को प्रभारी चौकी भिक्कमपुर बनाया गया है।
लाइन हाजिर अधि०/कर्मचारीगण का विवरण
Si अशोक रावत
1-C दीपक ममगाई
2-C अनिल
3-C राजेन्द्र
4-C सोबन
5-C मनोज
6-C ललित
7-C जगत