उत्तराखण्ड समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। वहीं उत्तराखण्ड में होने वाले आगामी चुनावों को मद्देनजर रखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी आज देहरादून के दौरे पर आए और देहरादून दौरे के साथ पीएम मोदी ने आज देहरादून में 18 हजार करोड़ योजनाओं का शुभांरभ किया गया जिसमें से सबसे पहले उन्होंने 8600 करोड़ की लागत वाली योजना थी।
दिल्ली-देहरादून में बनने वाला कॉरिडोर शामिल था जिससे इस कॉरिडोर के बनने के बाद दिल्ली से देहरादून की दूरी केवल 2 घंटे के लगभग हो जाएगी जिससे जनता को इस कॉरिडोर के बनने उनके समय की काफी बचत होगी और इन योजनाओं के लोकार्पण करने के बाद उन्होंने देहरादून के परेड ग्राउंड में जनसभा को संभाधित किया। उनके इस कार्यक्रम के लिए तैयारियां बहुत पहले से ही शुरु कर दी गयी थी।
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी जौलीग्रांड एयरपोर्ट पहुंचे
इसके साथ ही पीएम मोदी के देहरादून के इस दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने परेड ग्राउंड के एक किमी के दायरे में आने वाले 45 स्कूलों में अवकाश घोषित कर रखा है साथ प्रशासन यह भी आदेश दिया है कि जिन स्कूलों में परिक्षाएं हो रही हैं उनको नियमित तौर पर खोला जाएगा और परिक्षाएं कराई जाएंगी।
आरती राणा