पीएम मोदी के गोरखपुर आगमन पर बसपा ने दिया बड़ा झटका

पीएम मोदी के मंगलवार को गोरखपुर आने से पहले बसपा ने दिया बड़ा झटका। गोरखपुर की राजनीति के मजबूत स्तंभ माने जाने वाले को बहुजन समाज पार्टी के पंडित हरिशंकर तिवारी के विधायक पुत्र विनय शंकर तिवारी, पूर्व सांसद भीष्म शंकर तिवारी उर्फ कुशल तिवारी तथा भांजे पूर्व विधान परिषद अध्यक्ष गणेश शंकर पाण्डेय को पार्टी से निष्कासित किया गया।

यह भी पढ़े- पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा, कांग्रेस शासन में हुआ देश का विकास

बसपा के गोरखपुर के मुख्य सेक्टर प्रभारी सुधीर कुमार भारती ने इन तीनों के खिलाफ अनुशासनहीनता के आरोप में कार्रवाई के साथ ही सुधीर भारती ने बताया कि विगत कुछ दिनों से यह लोग पार्टी के किसी कार्यक्रम में ना तो रुचि ले रहे थे ना ही सम्मिलित हुए। यह परिवार तकरीबन डेढ़ साल से पूर्वांचल में बहुजन समाज पार्टी का झंडा थाम कर ब्राह्मण-दलित गठजोड़ को मजबूत कर रहा था।

पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिशंकर तिवारी के छोटे बेटे विनय शंकर तिवारी ने 2017 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश में मोदी-योगी की प्रचंड लहर के बावजूद गोरखपुर की चिल्लूपार सीट पर भाजपा प्रत्याशी राजेश त्रिपाठी को हराकर बसपा को जीत दिलाई थी ।

 शिवानी चौधरी

 

More From Author

गोकशी के आरोपि को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार

विकास कार्यों की तरफ भाजपा सरकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *