उत्तरप्रदेशहोम

गोकशी के आरोपि को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार

अमरोहा के डिडौली थाना क्षेत्र में दो बदमाशों के साथ हुई पुलिस कि मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी तथा एक हेड कांस्टेबिल भी घायल हुआ। दोनों को जिले के हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। आरोपित पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित था। जानकारी के अनुसार बीते दिन डिडौली के एसओ रमेश सहरावत तथा एसएसआइ देवेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ सभांल चौराहे पर वाहनो कि चेकिंग के दौरान एसओजी रणवीर सिंह भी गश्त लगाते हुए अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे। पुलिस ने संयुक्त चेकिंग के समय जोया की ओर से बाइक पर एक और युवक के साथ गोकुशी के आरोपि रईस उर्फ बब्लू को थाना डिडौली जनपद संभाल को आते देखा। उसे रोकने कि प्रयास किया तो उन्होंने बाइक भगा दी। रईस को पैर में लगी गोली पुलिस ने उनका पिछा किया तो कपासी गांव के पास पीछे बैठे रईस ने टीम पर फायरिंग कर दी। जिसमें बुलेट हेड कांस्टेबिल देवेंद्र कुमार की बांह में लग गई। दोनों आरोपि नें बाइक को जंगल में छोड़कर खेतों में भागे। पुलिस ने घेराबंदी कि और दोनो ओर से गोलीबारी होने लगी। जिसमें गोली आरोपी रईस के पैर में लगने के कारण वह गिर गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसका साथी चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया। यह भी पढ़े-दिग्विजय सिंह के गद्दार कहने पर सिंधिया ने दिया जवाब आरोपी के खिलाफ 20 से ज्यादा केस दर्ज एसपी पूनम के अनुसार रईस मंसूरपुर निवासी के विरुद्ध गोकुशी, गोवंशीय पशुओं की स्मगलिंग, आर्म्स एक्ट तथा चोरी सहित 20 से ज्यादा केस दर्ज हैं। जिनमें हरियाणा के थाना इनसा, दिल्ली के थाना अशोक विहार, संभाल, मुरादाबाद तथा अमरोहा के थाने के केस शामिल है। वह हसनपुर व डिडौली कोतवाली से गयब चल रहा था। अंजली सजवाण  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button