HNN Shortsअंतरराष्ट्रीयउत्तराखंडखेलबड़ी खबर

लक्ष्य सेन ने कनाडा ओपन-2023 में चीन के ली शी फ़ेंग को हराकर जीती चैंपियनशिप, उत्तराखंड में जश्न का माहौल

Canada Open 2023: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने कनाडा ओपन 2023 में चीन के ली शी फेंग को सीधे सेटों में 21-18 और 22-20 से हराकर ‘कनाडा ओपन 2023’ में पुरुष एकल खिताब अपने नाम कर लिया है। जिसके बात उन्हें देशभर से बधाई मिल रही है। देवभूमि उत्तराखंड के अल्मोड़ा निवाली लक्ष्य सेन की इस जीत के बाद उत्तराखंड में जश्न का माहौल है। भारतीय बैडमिंटन स्टार व देवभूमि उत्तराखण्ड के लाल लक्ष्य सेन को ‘कनाडा ओपन 2023’ में पुरुष एकल खिताब जीतने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और त्रिवेंद्र रावत ने भी बधाई दी है। लक्ष्य सेन ने सेमीफाइनल मुकाबले में जापान के खिलाड़ी निशिमोटो को भी सीधे सेटों में मात दी थी। लक्ष्य ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए निशिमोटो को 21-17, 21-14 से हारया था। जिसके बार वह फाइनल में पहुंचे थे। आपको बता दें कि उत्तराखंड अल्मोड़ा के रहने वाले लक्ष्य सेन ने राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक जीता था। साल 2022 में इंडियन ओपन जीतने के बाद अपना दूसरा BWF विश्व टूर हासिल किया। कनाडा ओपन के राउंड 32 में लक्ष्य सेन का शुरुआती मुकाबला थाईलैंड के बैडमिंटन खिलाड़ी कुनलावुत विटिडसार्न से था। सेन ने उन्हें 21-18 और 21-15 से हराया। इसके बाद राउंड 16 में लक्ष्य सेन ने ब्राजील के यगोर कोएल्हो डी ओलिवेरा को 21-15 और 21-11 से हराया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
03:39