देहरादून : उत्तराखंड में सरकारी और अशासकीय स्कूलों में मासिक परीक्षा हर महीने नहीं होगी, बल्कि 6 महीने में और सालाना इम्तिहान के दौरान तैयारी के रूप में दो-दो बार यूनिट टेस्ट कराए जाएंगे। राज्य के शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने शिक्षकों की इस मांग पर सहमति देते हुए अधिकारियों को इस बारे में प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
दरअसल, राजकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष राम सिंह चौहान के अनुसार मासिक परीक्षा के आयोजन और टाटा ऑनलाइन करने की प्रक्रिया में शिक्षकों का एक से डेढ़ हफ्ते खर्च होते हैं। इसलिए मासिक परीक्षा के नए स्वरूप के लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए गए हैं।