ऋषिकेश : बॉलीवुड एवं दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत अपनी फिल्म जेलर की रिलीज से एक दिन पहले उत्तराखंड पहुंचे हैं। बुधवार शाम वह इंडिगो की बेंगलुरु वाली फ्लाइट से शाम 3.50 बजे एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट से रजनीकांत ऋषिकेश के लिए रवाना हुए।
बताया जा रहा है कि रजनीकांत 15 अगस्त तक उत्तराखंड में ही रहेंगे। जेलर 10 अगस्त को सिनेमाघरों में धूम मचाएगी। रजनीकांत की बृहस्पतिवार को जेलर फिल्म रिलीज हो रही है। जिसका ट्रेलर भी कुछ दिन पहले जारी हुआ है।
रिलीज से पहले ही रजनीकांत के फैंस में उनकी फिल्म को लेकर काफी उत्साह है। जेलर बड़े बजट की एक्शन थ्रिलर फिल्म है। सिनेमाघर में 10 अगस्त को जेलर और 11 अगस्त को गदर दो रिलीज हो रही है। दोनों फिल्मों को लेकर प्रशंसकों में काफी उत्साह है।
एयरपोर्ट पर रजनीकांत के प्रशंसकों ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाई। जिसके बाद रजनीकांत अपने कुछ दोस्तों के साथ एयरपोर्ट से तीन गाड़ियों में सवार होकर ऋषिकेश के लिए रवाना हुए।
शिवानंद आश्रम पहुंचे रजनीकांत, आज केदारनाथ के लिए हुए रवाना
बॉलीवुड के सुपर स्टार रजनीकांत बुधवार शाम करीब पांच बजे मुनि की रेती स्थित दयानंद आश्रम पहुंचे। आश्रम पहुंचने पर ऋषिकुमारों ने उनका स्वागत किया। आश्रम में रजनीकांत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरु स्वामी दयानंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने आश्रम के पूर्व अध्यक्ष स्वामी शुद्धानंद से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया।
आश्रम के समीप संचालित सांध्यकालीन गंगा आरती में प्रतिभाग किया। आश्रम के जनसंपर्क अधिकारी गुणानंद रयाल ने बताया कि रजनीकांत केदारनाथ धाम की यात्रा पर आए हैं। बृहस्पतिवार को मौसम साफ रहा तो वह केदारनाथ धाम के लिए रवाना हो गए। तीन दिन यात्रा के बाद फिर वह आश्रम में रात्रि विश्राम करने के बाद अपने गंतव्य की ओर रवाना होंगे।