बुधवार को हेलीकॉप्टर क्रैश दुर्घटना में देश के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका रावत का अंतिम संस्कार आज शाम 4:00 बजे किया जा रहा है। सीडीएस रावत और उनकी पत्नी के पार्थिव शरीरों को आज दिन में 11 बजे से 12:30 बजे तक आम जनता के अंतिम दर्शन के लिए उनके 3 कामराज मार्ग स्थित आवास पर रखा जाएगा।
यहा भी पढ़े-CDS बिपिन रावत के निधन पर उत्तराखंड में तीन दिन का राजकीय शोक
दिन में 12:30 बजे से अपराह्न 1:30 बजे के बीच का समय सैन्य कर्मियों के लिए बिपिन रावत और उनकी पत्नी को श्रद्धांजलि देने के लिए होगा, बिपिन रावत की अंतिम यात्रा उनके आवास से बरार स्क्वायर श्मशान घाट तक दिन में करीब 2 बजे से शुरू होगी व साथ ही अंतिम संस्कार शाम 4 बजे किया जाएगा। वहीं, ब्रिगेडियर एल एस लिद्दर का अंतिम संस्कार आज सुबह किया जाएगा। माहौल तब बेहद गमगीन हो गया, जब इसी हादसे में शहीद ब्रिगेडियर एलएस लिद्दड़ की बेटी आश्ना पिता के ताबूत के पास पहुंचीं। वे कुछ पल देखती रहीं और फिर झुककर पिता के ताबूत को चूम लिया। आश्ना 12वीं की छात्रा हैं।
शिवानी चौधरी