हल्द्वानी से गौरव गुप्ता : ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के अवसर पर मनाए जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस पर शुरू हुए एक हफ्ते तक चले स्पोर्ट्स मीट कार्यक्रम का आज समापन हुआ। एक हफ्ते तक चले इस कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने कैरम, चेस, टेबल टेनिस, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल जैसे कई खेलों में प्रतिभाग किया।
आज इन सभी खेलों के फाइनल मुकाबले खेले गए। कैरम में जहां लड़कों में बीबीए तीसरे वर्ष के छात्र दिव्यांशु और दीपांशु विजयी रहें। वहीं गर्ल्स कैटेगरी में मुस्कान और गुंजन ने परचम लहराया। इसके अलावा चेस में बॉयज कैटेगरी में बीटेक द्वितीय वर्ष के छात्र अंशुल तिवारी ने बाजी मारी। वहीं गर्ल्स कैटेगरी में बीकॉम तृतीय वर्ष की छात्रा मंजुला सिंह ने प्रथम स्थान पाया।
इन कार्यक्रम का आयोजन स्पोर्ट्स कॉर्डिनेटर कृतिका नेगी, पवनदीप सिंह, और सीएस पाटनी ने करवाया। सभी छात्र छात्राओं ने इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी के दौरान परिसर निदेशक डॉक्टर मनीष कुमार बिष्ट ने खेल कूद को अपने रोज की जिंदगी में शामिल करने पर जोर दिया।