उत्तराखंड

मंत्री अग्रवाल ने किया आराघर चौक से प्रिंस चौक तक निर्माण कार्य का निरीक्षण, लापरवाही मिलने पर जताई कड़ी नाराजगी, दिए निर्देश

मंत्री अग्रवाल ने किया आराघर चौक से प्रिंस चौक तक निर्माण कार्य का निरीक्षण, लापरवाही मिलने पर जताई कड़ी नाराजगी, दिए निर्देश देहरादून : शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने स्मार्ट रोड परियोजना के अंतर्गत आराघर चौक से प्रिंस चौक तक निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। जिसमें लापरवाही मिलने पर कड़ी नाराजगी जताई। वहीं, दून स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत इंटीग्रेटेड ऑफिस काम्प्लेक्स ग्रीन बिल्डिंग के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया, जिसे तय समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। सोमवार को मंत्री डॉ अग्रवाल आराघर चौक पहुंचे, उन्होंने यहां स्मार्ट रोड परियोजना के अंतर्गत हरिद्वार रोड (आराघर चौक से प्रिंस चौक तक) का निरीक्षण किया, जिसकी लागत 22.80 करोड़ रुपए तथा लंबाई 1.500 किमी है। इसके अलावा मार्ग की पूर्ण लंबाई में दोनो ओर नाली निर्माण का कार्य 2700 मीटर, विद्युत एवम कम्युनिकेशन की तारो को भूमिगत करने हेतु डक्ट बैंक 3000 मीटर, पुल पिट चैंबर का निर्माण, सीवर लाइन बिछाने का कार्य 80 मीटर, सीवर मेंनहोल, सीवर कनेक्टिंग चैंबर, फुटपाथ कार्य, सड़क निर्माण का कार्य एवम लाइटिंग तथा लैंडस्कैपिंग का कार्य है। मंत्री डॉ अग्रवाल ने पाया कि सड़क निर्माण व अन्य कार्यों मैं तेजी से कार्य हुआ है, मगर अधिकांश जगहों पर लापरवाही बरती गई है, जिसके लिए मौके पर मौजूद अधिकारी व ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाते हुए उन्होंने इन्वेस्टर समिति से पहले कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित कर कहा कि लापरवाही बरतने पर संबंधित ठेकेदार पर निश्चित रूप से कार्यवाही की जाए। इसके बाद डॉ अग्रवाल ने इंटीग्रेटेड ऑफिस काम्प्लेक्स ग्रीन बिल्डिंग का निरीक्षण किया। डॉ अग्रवाल ने पाया कि ग्रीन बिल्डिंग का कार्य अभी शुरू नहीं हो सका है, जबकि इसके निर्माण पूर्ण करने की अवधि 12 दिसंबर 2024 है, डॉ अग्रवाल ने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को कार्य को चुनौती के रूप में लेते हुए तय समय के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। बता दें कि देहरादून स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत ग्रीन बिल्डिंग का निर्माण कार्य करीब 204.46 करोड़ रुपए है। जिसमें जिले के 73 विभागों को शिफ्ट किया जाना है। इसके चलते समय की बचत के साथ शहर में यातायात भी सुरक्षित होगा तथा जाम की समस्या से भी नहीं जूझना पड़ेगा। ग्रीन बिल्डिंग नाम के ही अनुरूप ऊर्जा दक्ष होगी और यहां वर्षा जल संग्रहण सहित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट आदि के इंतजाम भी किए जाएंगे तथा इसका निर्माण भूकंप विरोधी तकनीक द्वारा किया जाएगा। इसमें करीब 1200 वाहनों के लिए पार्किंग बनेगी तथा 1000 व्यक्तियों की क्षमता वाला बहु उपयोगी हाल भी बनेगा। इस मौके पर प्रोजेक्ट मैनेजर प्रवीण कुश, स्मार्ट सिटी के अधीक्षण अभियंता जगमोहन, मुख्य महाप्रबंधक कृष्ण बल्लभ चमोला, जनसंपर्क अधिकारी स्मार्ट सिटी प्रेरणा ध्यानी सहित अन्य अधिकारियों कर्मचारियों उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button