महिला अपराधों के प्रति गंभीर दून पुलिस

महिला अपराधों के प्रति गंभीर दून पुलिस

शर्मनाक: पिता ने बेटी को डरा धमकाकर बनाया हवस का शिकार

बलात्कार के आरोपी पिता को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

पीड़िता की माँ ने थाना रायपुर में अपने पति के विरुद्ध दर्ज कराया था दुष्कर्म का अभियोग

देहरादून/रायपुर : महिला अपराधों के प्रति दून पुलिस गंभीर है। बलात्कार के आरोपी पिता को दून पुलिस ने गिरफ्तार किया। पीड़िता की माँ ने थाना रायपुर में अपने पति के विरुद्ध दुष्कर्म का अभियोग दर्ज कराया था

घटना का विवरण दिनांक 20.11.23 को वादिनी नें थाना रायपुर आकर तहरीर दी वह अपने बच्चो के साथ सौड़ा सरोली चांदनी चौक रायपुर में रहती है। उसके पति एयर फोर्स में 4 क्लास कर्मचारी है और वर्तमान में दिल्ली में तैनात है, जो आजकल छुट्टी में घर आये हुए थे, उसके द्वारा आज सुबह 6 बजे उनकी नाबालिग 17 वर्षीय बेटी को डरा धमकाकर उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार और अप्राकृतिक कृत्य किया गया, जब ये उनकी बेटी द्वारा उन्हें बतायी गई तो वादनी का पति घर से फरार हो गया। उनकी बेटी द्वारा उन्हें बताया कि उसके पिता द्वारा उसे जान से मारने की धमकी देकर पहले भी इस प्रकार का कृत्य किया था, तथा डर के कारण उसने ये बात किसी को नही बतायी थी।

घटना की गंभीरता को देखते हुए दाखिला तहरीर के आधार पर तत्काल थाना रायपुर में मुकदमा अपराध संख्या 501/23 धारा 376/377/506 भादवी व 5/6 पॉक्सो अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिये गए निर्देशों के क्रम में थाना रायपुर पर पुलिस टीम गठित की गई।

गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 20.11.23 को आरोपी पिता को सौडा सरोली निकट शिव मन्दिर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, न्यायालय द्वारा अभियुक्त को माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।

नाम पता अभियुक्त
धन बहादुर पुत्र चंद्र बहादुर निवासी रायपुर, देहरादून

पुलिस टीम
1- म0उनि0 तनुजा शर्मा
2- Si/ut भूपेंद्र सिंह
3- हे0कां0 सतीस कुमार

More From Author

रिलायंस ज्वैलरी शोरुम लूट प्रकरण में पुलिस को घटना से पहले अभियुक्तों के रुकने के संबंध में मिले अहम सुराग

लखनऊ अपडेट : एडिशनल ASP के बेटे को SUV से रौंदने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *