देहरादून : घर के पास शराब पीने से मना करने पर अक्षत जैन के साथ मारपीट! कार्यवाही की मांग

देहरादून : घर के पास शराब पीने से मना करने पर अक्षत जैन के साथ मारपीट! कार्यवाही की मांग

देहरादून : घर के पास लड़के लड़कियां पी रहे थे शराब, मना करने पर की मारपीट, अक्षत जैन घायल

देहरादून : राजधानी देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां शराब को लेकर मारपीट की गई है बताया जा रहा है कि रात्रि के समय करीब 10:30 बजे गऊघाट वाली गली जो की हनुमान चौक की ओर जाती है वहां पर अक्षत जैन के घर के करीब कुछ लड़के व लड़कियों शराब पी रहे थे.

उस समय पर अक्षत जैन और उसके मित्र ने जाकर उन लोगों से वहां पर शराब पीने के लिए मना किया लेकिन उनकी संख्या अधिक होने के कारण वह अक्षत जैन और उसके मित्र से मार पिटाई भी की जिसमें अक्षत जैन पर गंभीर चोटें भी आई हैं।

पिटाई करने के बाद वह लोग वहां से भाग गए चूंकि यह घटना पुलिस चौकी के नजदीक है। इस प्रकार बीच बाजार में कुछ उपद्र लड़के लड़कियों के कारण शराब पीकर झगड़ा करना कई बार की वारदात हो गई है परंतु पुलिस की कोई कार्रवाई इन पर नहीं की जाती।

समय के साथ देखा जा रहा है कि देहरादून एक एजुकेशन वैली होने के कारण यहां पर दूसरे प्रदेश से और दूसरे जिलों से भी कई बच्चे पढ़ने आ रहे हैं मां-बाप का संरक्षण न होते हुए यह लोग किराए के कमरों में रहते हैं और अपने पैसों पर शराब पीना नशीले पदार्थ का सेवन करना यह इनकी मुख्य भूमिका बन जाती है। जिसके साथ अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। स्थानीय लोगों को इन विषयों के चलते कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

 

More From Author

रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव, मचा ह्ड़कंप 

ब्रेकिंग देवरिया – अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकराने से 2 की मौत, 1 घायल 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *