जब किसी दूसरे के खून से बचाती है किसी अपने की जान तब समझ आता है क्या होता है रक्तदान,,

जब किसी दूसरे के खून से बचाती है किसी अपने की जान तब समझ आता है क्या होता है रक्तदान,,

हरिद्वार:(रिपोर्ट जहां मलिक)(10) वर्षों के भांति इस वर्ष भी एचडीएफसी बैंक हरिद्वार द्वारा (7) से (8) रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. हाल ही में एचडीएफसी बैंक द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर की मुख्य अतिथि रेनू भंडारी द्वारा दीप प्रज्वलित करके शिविर का गणेश किया गया.

शहर में (57) रक्तदाताओं ने भाग लिया पर हाल ही में डेंगू से गुजरे लोगों का रक्तदान नहीं हो पाया जिस कारणवश (42)रक्तदाताओं का ही रक्त लिया जा सका.इस कैंप की सबसे अच्छी बात यह रही इस कैंप में लगभग (70%) रक्तदाता ऐसे थे. जिन्होंने पहली बार रक्तदान किया. और आज वह रक्तदाताओं की एक चैन में जुड़ गए हैं. और उन्होंने आगे के लिए भी वादा किया. कि हम अब लगातार रक्तदान करेंगे.

शिविर में एचडीएफसी बैंक के अधिकारी मुख्य अतिथि नीतू भंडारी (CTO)हरिद्वार एचडीएफसी बैंक मैनेजर,
क्लस्टर हेड – शलभ अग्रवाल जी
ऑपरेशन मैनेजर- मनीष पंत जी
ऑपरेशन मैनेजर – मोहम्मद अनवर अख्तर जी,गवर्नमेंट बिजनेस मैनेजर – दुष्यंत शर्मा जी
सहयोगी टीम- टीम ब्लड रिलेशन हरिद्वार सहायक ब्लड बैंक- मां गंगा ब्लड सेंटर जगजीतपुर हरिद्वार एचडीएफसी बैंक हरिद्वार द्वारा वादा किया गया वह आगे भी इसी प्रकार रक्तदान शिविर लगाते रहेंगे और अन्य शिविर में भी अपना सहयोग करेंगे।

More From Author

देहरादून : आज जनसुनवाई में प्राप्त हुई 86 शिकायतें, अधिकतर शिकायत भूमि अतिक्रमण, अवैध कब्जे की, दिए निर्देश

SOG की पैनी नजर में चढ़े वन्य जीव तस्कर, कस्तूरी मृग के कस्तूरा व दांतों के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *