युवकों ने व्यापारी को पीटकर किया घायल, जान से मारने की दी धमकी, पुलिस तलाश में जुटी

युवकों ने व्यापारी को पीटकर किया घायल, जान से मारने की दी धमकी, पुलिस तलाश में जुटी

युवकों ने व्यवसायी को मारपीट कर किया घायल, ठेला लगाने पर दी जान से मारने की धमकी, पुलिस ने शुरू की तलाश

लालकुआं से गौरव गुप्ता। यहां सेंचुरी पेपर मिल गेट के सामने सब्जी का ठेला लगाने वाले व्यवसायी की दो युवकों में जमकर पिटाई कर दी, घायल युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं में लाया गया। 112 की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां वार्ड नंबर 6 निवासी विशाल कुमार सेंचुरी पेपर मिल मुख्य द्वार के सामने सब्जी का ठेला लगाता है। मंगलवार की शाम उसके ठेले पर पहुंचे हाथीखाना निवासी दो युवकों ने बेवजह उलझते हुए उक्त ठेला व्यवसायी विशाल से मारपीट कर दी। वहां पुनः ठेला लगाने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

घायल विशाल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं में लाया गया, तथा मामले की सूचना 112 सेवा द्वारा पुलिस को दी गई. इसके बाद कोतवाली पुलिस ने हाथी खाना निवासी उक्त दोनों युवकों की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही घायल युवक का उपचार किया जा रहा है।

More From Author

रुड़की में दुष्कर्म पीड़िता ने किया आत्महत्या का प्रयास, महिला आयोग की अध्यक्ष ने जांच के दिये निर्देश

मुख्यमंत्री धामी ने किया आईएसबीटी का औचक निरीक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *