विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियों का दौर लगातार पार्टियो द्वारा शुरु किया जा चुका है, हर एक पार्टी द्वारा जगह- जगह पर जाकर रैली, जनसभा संबोधन का कार्यक्रम किया जा रहा है। इसी बीच आज भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हरिद्वार दौरे पर पहुंचे जहां उन्होंने गढ़वाल मंडल की विजय संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है।
अब भाजपा की कुमाऊं विजय संकल्प की यात्रा काशी बागेश्वर से शुरु की जाएगी, जो कुमाऊं के सभी जिलों तक शामिल होगी। कुमाऊं विजय संकल्प की यात्रा को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, सीएम पुष्कर सिंह धामी व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत अन्य नेता हरी झंडी दिखाकर कल रवाना करेंगे, कुमाऊं विजय संकल्प यात्रा का यह रथ कपकोट से गुजरते हुए चौकोड़ी व पिथौरागढ़ जिले में प्रवेश करेगा।
यह भी पढ़ें-पहाड़ो की रानी मसूरी में उमड़ी पर्यटकों की भीड़, बाजारों में दिखी रोनक
भाजपा पार्टी कार्यालय में सह प्रभारी व प्रदेश मंत्री पुष्कर काला ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि जनता के बीच हर समय में भाजपा सरकार जाती रही है, और अब विजय संकल्प यात्राओं का भी आज से शुभारंभ किया जा चुका है। विजय संकल्प यात्रा के माध्यम से लोगों के विचारों को जाना जाएगा, साथ ही कल कुमाऊं की विजय संकल्प यात्रा के शुभारंभ में लगभग दस हजार लोगों के आने की संभावनाएं है, व प्रतिदिन संकल्य यात्रा रथ 150 किमी तक चलेंगे।
सिमरन बिंजोला