उत्तरप्रदेशहोम

भाकियू प्रवक्ता ने तिकुनिया कांड में आरोपी नेता को पद से हटने की बात कही

गन्ने का भुगतान है बड़ा मामला

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने नगर पालिका सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा पार्टी पर निशाना सधा है। भाकियू प्रवक्ता ने वार्ता में लखीमपुर खीर के तिकुनिया कांड में भाजपा नेता व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के 120 बी का आरोपी होने पर कहा कि अजय मिश्र को गिरफ्तार करके उनके पद से तुरंत हटा देना चाहिए। भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत का कहना है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी का बेटा आशीष मिश्र किसानों को जेल में धमकी देकर आपन विरुद्ध दर्ज केस में समझौता करने का प्रैशर डाल रहे हैं। भाकियू प्रवक्ता का कहना है कि आशीष मिश्र ऐसा अपने पिता के औहदे कि वजह से कर रहा है। राकेश टिकैत का कहना था कि सरकार द्वारा समझौते कि बातों को लागू कर देना चाहिए। भाकियू प्रवक्ता ने आगे कहा कि गन्ने का भुगतान बड़ा मामला है गन्ने का भुगतान जल्दी होने से किसान के पास धन आने पर बाजार मजबूत होता है लेकिन अब कृषियों के पास धन न होने के कारण से बाजार कमजोर होग गया है।

किसानों को रोजगार नहीं दे पा रही सरकार  

टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट( टीईटी) के पेपर लीक होने कि बात पर उन्होंने कहा कि इसमें सरकार का षडियंत्र हो सकता है जिसकी छानबीन की जानी चाहिए। राकेश टिकैत का कहना था कि युवा बेरोजगारी से जूझ रहे है सरकार किसानों को रोजगार नहीं दे पा रही है साथ ही वह सरकार द्वारा सरकारी ससंथानों के प्राईवेटाईजेशन का पूरे ताकत के साथ विरोध करेंगे और जनता को भी इसका विरोध करने को कहा। यह भी पढ़ें- पंजाब में किसानों ने कंगना रनौत की गाड़ी को घेरा

भाजपा कि रणनीति से सतर्क रहने को कहा

प्रेस वार्ता में भाकयू प्रवक्ता टिकैत ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को उन्हें इलेक्शन लड़ने के निमंत्रण पर उनका धन्यवाद करते हुए कहा वह इलेक्शन नहीं लड़ेंगे वह केवल सरकार कि रणनितियों पर ध्यान देंगे। उन्होंने जानता को भाजपा पार्टी कि हिंदू-मुस्लिम के सियासी रणनीति से सतर्क रहने के लिए कहा। अंजली सजवाण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button