उत्तराखंड

सीएम धामी की पहल, उत्तराखंड देश को देगा सनातन का संदेश

उत्तरायणी पर्व पर दिखेगी श्रीराम की झलक सीएम धामी की पहल, उत्तराखंड देश को देगा सनातन का संदेश रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर उत्सव का माहौल रामभक्तों की सुविधा के लिए विशेष बस और रेल सेवा शुरू देहरादून। रामनगरी अयोध्या में भगवान पुरुषोत्तम श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देवभूमि उत्तराखंड में भी उत्सव का माहौल है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अपील पर इस बार उत्तरायणी पर्व के कार्यक्रमों में श्रीराम की झलक दिखाई देगी। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लेने वाले राम भक्तों के लिए विशेष बस और रेल सेवा शुरू कर दी गई है। सीएम धामी अयोध्या में पुरुषोत्तम श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को उत्तराखंड में भी ऐतिहासिक बनाना चाहते हैं। सनातन का सशक्त संदेश देने के लिए मुख्यमंत्री धामी ने शासन के शीर्ष अधिकारियों के साथ नियमित रूप से होने वाली प्रातःकालीन बैठक की शुरूआत रामभजन से की है। उत्तरायणी राज्य का प्रमुख पर्व है। सीएम ने इस बार उत्तरायणी के कार्यक्रमों को श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की थीम पर आयोजित किए जाने की अपील की है। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को जश्न में बदलने के लिए घरों में दीपोत्सव के साथ कलश यात्रा और राम कथा आयोजित करने का आवाहन मुख्यमंत्री ने किया है। सीएम की अपील पर 22 जनवरी को नदी घाटों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। हरिद्वार में हरकी पैड़ी और सभी प्रमुख घाट दीयों की रोशनी से जगमग होंगे। स्कूलों में भगवान श्रीराम के आदर्शों पर निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित होगी। हल्द्वानी से अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू : मुख्यमंत्री के निर्देश पर उत्तराखंड रोडवेज के काठगोदाम डिपो ने रामभक्तों की सुविधा के लिए हल्द्वानी से अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू की है। यह बस रात 8.30 बजे हल्द्वानी से रवाना होगी और बरेली, फैजाबाद, लखनऊ होकर अयोध्या पहुंचेगी। अयोध्या से यह बस शाम 3.30 बजे हल्द्वानी के लिए रवाना होगी। इसके अलावा देहरादून संभाग से भी रोडवेज दो बस सेवाएं संचालित करेगा। रेलवे बोर्ड चलाएगा तीर्थयात्रा ट्रेन : मुख्यमंत्री की पहल पर उत्तर रेलवे का मुरादाबाद मंडल तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए हरिद्वार से अयोध्या के लिए तीर्थयात्रा ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन हफ्ते में एक दिन या तीन दिन चलाई जा सकती है। इस पर रेलवे बोर्ड को अभी फैसला लेना है। अभी उत्तराखंड के किसी भी शहर से अयोध्या के लिए सीधी रेल सेवा उपलब्ध नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button