उत्तराखंड

शीतलहर के चलते इस ज़िले में तीन दिन स्कूल रहेंगे बंद, आदेश जारी

शीतलहर के चलते इस ज़िले में तीन दिन स्कूल रहेंगे बंद, आदेश जारी उत्तराखंड :  उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां शीत लहर के कारण स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है जिसका आदेश जारी कर दिया गया है। शीतलहर के दृष्टिगत भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 10 जनवरी 2024 को प्रातः 9:30 बजे जारी यल्लो (YELLOW) अलर्ट के अनुसार जनपद उधम सिंह नगर अन्तर्गत सुबह के समय मध्यम से धना कोहरा छाने की सम्भावना व्यक्त की गयी हैं। उक्त कारणो से विद्यालयों में जाने वाले छात्र-छात्राओं के जीवन को आसन्न खतरे के दृष्टिगत दिनांक 11 जनवरी 2024 से 13 जनवरी 2024 तक जनपद के समस्त ऑगनबाड़ी केन्द्र, शासकीय, अर्द्धअशासकीय, सरकारी सहयता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों के कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं हेतु अवकाश घोषित किया जाता हैं। शिक्षणेत्तर कार्यों के दृष्टिगत समस्त शैक्षणिक एवं मिनिस्ट्रियल कार्मिक विद्यालय मे यथा उपस्थित रहेंगे।उपरोक्त का आदेश से विचलन आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के सुसंगत प्राविधानों का उल्लंघन माना जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button