UAE में गूंजा ‘भारत माता की जय’ का नारा, मुस्लिम देश ने किया PM मोदी का स्वागत

 

PM Modi In UAE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएई के दो-दिवसीय दौरे पर हैं. मंगलवार(13 जनवरी) को अबू धाबी पहुंचने पर लोगों ने उनका उत्साह के साथ स्वागत किया और जमकर नारे लगाए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएई के दो-दिवसीय दौरे पर हैं. मंगलवार(13 जनवरी) को अबू धाबी पहुंचने पर लोगों ने उनका उत्साह के साथ स्वागत किया.

अबू धाबी यात्रा के पहले दिन पीएम मोदी सेंट रेजीस होटल पहुंचे तो भारतीय समुदाय के लोगों ने ‘मोदी-मोदी’,‘भारत माता की जय’,‘हर घर मोदी, घर घर मोदी’ और ‘अहलन मोदी’ के नारे लगाकर उनका स्वागत किया.

पीएम मोदी अलहन मोदी कार्यक्रम को संबोधित करने से पहले होटल पहुंचे थे, जहां लोगों ने एक जैसे परंपरागत कपड़े पहनकर और संगीतमय प्रस्तुति देकर उनका स्वागत किया.

यूएई में पीएम मोदी का स्वागत बड़े भव्य तरीके से हुआ. एक व्यक्ति ने पियानो बजाया तो दूसरे ने गाना गाया. वहीं एक अन्य व्यक्ति ने पीएम मोदी और यूएई के राष्ट्रपति नाहयान की तस्वीर का कोलाज बनाया.

पीएम मोदी यूएई में BAPS हिंदू मंदिर का उद्घाटन करने पहुंचे हैं. इससे पहले उन्होंने शेख जायद स्टेडियम में अलहन मोदी कार्यक्रम को संबोधित किया.

अपने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पीएम मोदी ने लिखा कि अबू धाबी में भारतीय समुदाय के गर्मजोशी से किए गए स्वागत से मैं भावुक हुआ. हमारे भारतीय मूल के लोगों की जीवंतता मुझे भावुक होने से नहीं रोक पाती.

More From Author

Dubai में जल्द खुलेगा CBSE का ऑफिस, पीएम मोदी ने की घोषणा,

Dehradun : शिक्षा विभाग से बड़ी खबर, ये आदेश जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *