ईरानी हमलों के 25 दिनों के बाद इजरायल ने छीनी ईरान की नींद, भेदा एयर डिफेंस , उड़ाये सैन्य और हथियारों के ठिकानें

इजराइल और ईरान का युद्ध अब एक नए चरण में प्रवेश करता हुआ नजर आ रहा है,जहाँ समस्त देशों को बर्बादी के बादलों के सिवा और कुछ नजर नंही आ रहा है।ईरान द्वारा इजरायल पर हमला करने की घटना को 25 दिन बीत चुके हैं।आखिरकार 25 दिनों की चुप्पी साधने के बाद देर रात इजरायल ने ईरान पर जवाबी पलटवार किया है। इजरायल ने बड़ी सतर्कता और फुर्ती से ईरान के एयर डिफेंस को भेदते हुए ईरान के मिसाइल निर्माण संयंत्रों सहित ड्रोन प्रोडक्सन सेंटर पर काफी रॉकेट बरसाये हैं।

ईरान, ईराक और इजरायल के बंद हुए एयर स्पेस

ईरान के साथ साथ ईराक और सीरिया को निशाना बनाने के बाद तीनों देशों ने अपने अपने एयर स्पेश को पैसेंजर फ्लाइट के लिए बंद कर दिया है।इजरायल के हमले की जानकारी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को भी दे दी गई है,अमेरिका ने बयान जारी किया है कि अगर ईरान इजराइल पर पलटवार करता है तो हम इजराइल की सुरक्षा के लिए हम उसका साथ देंगे।

More From Author

नन्हे हाथों की मासूम कलाकारी में दिखाई दी खूबसूरत दुनिया की तस्वीर

सिडकुल के अधिकारी संग हुई 2 करोड़ रुपये की साइबर ठगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *