राजधानी देहरादून में बीते देर रात सोमवार को ONGC चौक में एक भयानक सड़क हादसा हो गया, जहां एक इनोवा कार में कुल 7 लोग सवार थे जिनमें से तीन लड़कों व तीन लड़कियों की जान चली गई। जबकि एक युवक की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। हादसा इतना भयावाह था कि कार पूरी तरह से चूरा-चूरा हो गई।
ONGC चौक पर हुआ दर्दनाक हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात ONGC चौक में एक भयानक सड़क हादसा हो गया, दरसल एक इनोवा कार में 7 लोग सवार होकर नाईट ड्राइव पर निकले थे। कार किशनगर चौक से आ रही थी, कार की गति इतनी तीव्र थी कि ONGC चौक पर कार ने एक कंटेनर को पीछे से टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का बोनट ट्रक के डाले से चिपक गया और कार टक्कर से उल्टी दिशा में मुड़ गई और 90 से 100 मीटर दूर जाकर एक पेड़ से टकरा गई। आप हादसे का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कार में सवार तीन लड़कों व तीन लड़कियों की मौके पर ही मौत हो गई और कुछ मृतकों के शरीर के परखच्चे उड़ गए । जबकि एक युवक की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है जिसे सेनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के चूरे-चूरे हो गए।
मृतकों में सब की उम्र थी 25 से कम
आपकों बता दे कि हादसे में मरने वाले युवक युवतियां सभी 25 साल से कम उम्र है जिनमें 19 वर्षीय गुनीत, 23 वर्षीय नव्या गोयल, 20 वर्षीय कामाक्षी , 23 वर्षीय कुणाल कुकरेजा, 24 वर्षीय ऋषभ जैन, 24 वर्षीय अतुल अग्रवाल शामिल हैं। जबकि 25 वर्षीय सिद्धेश अग्रवाल अभी अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। इनमें से कुछ लोग देहरादून के निवासी हैं और बाकी अन्य बाहरी राज्य के रहनें वाले हैं।