आपको बता दें कि गुरूवार को हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी और न्यायमूर्ति विवेक भारती शर्मा की खंडपीठ ने PCS प्रीलिम्स परिक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवार हिमांशु तोमर की याचिका पर सुनवाई करते हुए आगामी PCS मेंस परीक्षा को स्थगित कर दिया है।
दरसल संपूर्ण मामला यह है कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इसी महिने की बीते 4 तारिख को हिंदी के तीन प्रश्नपत्रों के सिलेबस में बदलाव कर दिया जिसके चलते परिक्षार्थियों को परिक्षा में भाग लेने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 14 मार्च को 16 नवम्बर से 19 नवंबर के बीच PCS मेंस परीक्षा संपन्न कराने की घोषणा की थी जिसे अब हाई कोर्ट के आदेशानुसार स्थगित कर दिया गया है।
परिक्षार्थियों ने जताई असमर्थता
परिक्षा में भाग लेने वाले परिक्षार्थियों का कहना है कि अंत समय में पाठ्यक्रम में हुए अकस्मात बदलाव के कारण उन्हे पढ़ने का समय अधिक नंही मिला है और उनकी तैयारी नए पाठ्यक्रम के अनुसार नंही हुई है। लिहाजा PCS प्रीलिम्स परिक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवार हिमांशु तोमर के द्वारा याचिका दायर कि गई जिसमें आयोग के परीक्षा के आदेश को रद करने की मांग की गई। आयोग के अधिवक्ता की ओर से परीक्षा को लेकर 15 दिन की अंडरटेकिंग की अनुमति मांगी गई, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया और कोर्ट द्वारा परिक्षा को स्थगित करने के आदेश दिए गए। आयोग द्वारा बताया जा रहा है कि परिक्षा की नई तिथि की घोषणा जल्द ही करी जाएगी।