राजधानी देहरादून अब आए दिन सड़क हादसों का केन्द्र बनती जा रही है, पिछले महीने हुए इनोवा के दर्दनाक हादसे को ध्यान में रखते हुए देहरादून के जिलाधिकारी के निर्देशानुसार शहर के कई मुख्य चौराहों और मुख्य मार्गों पर स्पीड ब्रेकरों का निर्माण करवाया गया है लेकिन देहरादून के घंटाघर के पास गति नियंत्रण के लिए बना स्पीड ब्रेकर अब शहर वासियों के लिए ही जान पर भारी पड़ रहा हैं। चूंकि यहां स्पीड ब्रेकर इतने गलत तरीके से बनाया गया है कि अब गाड़ियां उससे टकराकर हवा में गोते खा रही हैं,तो लिहाजा लगातार हो रहे सड़क हादसों से लोग घायल हो रहे हैं।। गुरुवार शाम 15 मिनट के अंदर देखते ही देखते 7 ऐक्सिडेंट हो गए, जिसमें एक छोटा बच्चा भी घायल हो गया।
स्पीड ब्रेकर है या हवा-हवाई
देहरादून में घंटाघर चौराहे पर बने स्पीड ब्रेकर ने लोगो को जान के खतरे में डाल दिया है और वजह है स्पीड ब्रेकर का गलत तरीके से बनना। इस बेढ़ंगे स्पीड ब्रेकर ने ना सिर्फ हादसों की कतार लगाई बल्कि सोशल मीडिया पर भी चर्चा का केन्द्र बन गया। घंटाघर चौराहे पर बने स्पीड ब्रेकर पर हो रहा हादसों की लगातार कई वीडियो सामने आ रहीं हैं, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि दोपहिया गाड़ी और कार इस स्पीड ब्रेकर पर से गुजरते वक्त हवा में उछल जा रही है।
लगातार होती दुर्घटनाएं, राहगीर हो रहे घायल
देहरादून में घंटाघर चौराहे पर बने स्पीड ब्रेकर पर हो रहे हादसों का एक वीडियो सामने निकल कर आया जो कि गुरूवार शाम का है, जिसमे साफ दिखाई दे रहा है कि एक बाइक सवार अपनी पत्नी व बच्चे को लेकर जाता दिख रहा है और स्पीड ब्रेकर पर वाहन अनियंत्रित होने से बच्चा बाइक से छटक कर गिर जाता है और घायल हो जाता है। इसके साथ ही स्थानियों ने बताया कि बीते 15 मिनट में यहां कुल 7 एक्सीडेंट हो चुके हैं जिसमें एक बच्चे समेत एक और व्यक्ति घायल हो चुका है।
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार किए गए थे निर्मित
आपको बता दें कि ये सभी स्पिड ब्रेकर देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश से शहर के कई हिस्सों में बनाए गए हैं जिनमें स्टॉप लाइन और डिवाइडर भी शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार नोडल ऑफिसर और अधिशासी अभियंता ने खुद मौके पर मौजूद रहकर यह काम करवाया है।