पौड़ी के 66 हजार किसानों ने पाई पीएम सम्मान निधि
उत्तराखंड के पौड़ी जनपद में पीएम किसान निधि के तहत जिले के 66792 किसानों के खातों में 13 करोड़ 35 लाख 84 हजार रुपये की धनराशी की सौगात प्राप्त हुई है, किसान सम्मान निधि न सिर्फ किसानों के हित में एक बेहतर कदम है बल्कि किसानों का सरकार के ऊपर विश्वास बना रहे इस निधि ने इसका भी काम किया है। वहीं पौड़ी जिले के 16 स्थानों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में भागलपुर में हुए पीएम किसान सम्मान निधि कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों को सम्मानित किया। आपको बता दें कि सोमवार को विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी ने किया तथा साथ ही साथ राजकुमार पोरी ने इस निधि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह किसान सम्मान निधि का संचालन किसानों के सम्मान और उनकी उन्नति के लिए किया है। वहीं विधायक पोरी ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि केंद्र सरकार की एक महत्वकांक्षी और जनकल्याण के हित के लिए चलाई गई योजना है, साथ ही यह योजना देश के हर किसान का सम्मान बढ़ाएगी।
जमा हुए कुल 13 करोड़
पौड़ी जिले के मुख्य कृषि अधिकारी विवेक कुमार यादव ने अधिक जानकारी साझा करते हुए बताया कि पौड़ी जिले के 66,792 किसानों के खातों में DBT के जरिए से पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 13 करोड़ 35 लाख 84 हजार रुपये जमा हुए हैं। वहीं अधिकारी विवेक कुमार बताते हैं कि कि जनपद पौड़ी में पीएम के इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 16 स्थानों पर देखा गया और बिहार के भागलपुर में किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जमा करी गई है, जिससे किसान प्रसन्न हैं।
लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)
